Home » पारिवारिक विवाद में पिता ने पुत्र को मारी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पारिवारिक विवाद में पिता ने पुत्र को मारी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर

अमित सिंह की रिपोर्ट

अयोध्या

पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने ही पुत्र को गोलियों से भून डाला। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आक्रोशित होकर गोसाईगंज कोतवाली इलाके के टंडौली ग्रामसभा के मजरे केवलापुर निवासी अभिमन्यु तिवारी ने अपने पुत्र सत्य मेघा उर्फ शुभम तिवारी को अवैध तमंचे से गोली मार दी। एक गोली उसके जबड़े में तो दूसरी उसके कंधे पर लगी।

घटना के बाद आरोपी पिता मौके से भाग खड़ा हुआ। बहन शुभम को लेकर महाराजगंज थाने पहुंची जहां पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

एसएचओ संतोषकुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ ट्रामा सेंटर में युवक का उपचार चल रहा है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी को भी तलाशा जा रहा है। लिखित तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text