रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर -आज जिला सूचना कार्यालय गाजीपुर के प्रचार सहायक अजय कुमार मौर्य के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर आज सेवानिवृत्त हो गये। विदाई कार्यक्रम धूम-धाम से आयोजित कर अपरान्ह में कार्यक्रम के दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने मौर्य को रामायण, अंगवस्त्रम एवं अन्य उपहार स्वरूप सामग्री भेट कर उनके स्वस्थ्य जीवन की मंगल कामना की। अध्यक्ष पत्रकार संघ गाजीपुर विनोद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे उनके सेवाकाल के दौरान उनके कार्य एवं जीवन चरित्र के बारे मे विस्तार से बताया। पत्रकार शिवेन्द्र कुमार पाठक ने भी उनके कार्यकाल के दौरान उनकी कार्यशैली के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि मौर्य से मेरा विगत 20 वर्षो का सम्बन्ध रहा है इन्होने अपने कार्यकाल मे कर्तव्य निष्ठा व सद्व्यहार का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है सहकर्मियों के प्रति यदि कभी नाराजगी भी हुई तो उसमे उतनी ही तपिश रहती थी जैसे जाडें मे धूप की। इस कार्यक्रम मे विभाग से जुडे कलाकार जावेद खॉ एवं राकेश कुमार ने विदाई गीत के माध्यम से समारोह में चार चॉद लगा दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त विभागीय कर्मचारी एवं पत्रकार बन्धुओ ने मौर्य को माल्यार्पण कर उनके सुखमय जीवन की कामना की। विदाई समारोह मे समाचार पत्रों के सम्भ्रान्त पत्रकार बन्धु, एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।