Home » गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर में जोन स्‍तरीय बैठक संपन्‍न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर में जोन स्‍तरीय बैठक संपन्‍न

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। गायत्री शक्तिपीठ शाखा गाजीपुर पर शान्तिकुंज द्वारा निर्देशित वाराणसी जोन के अंतर्गत जनपदीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें शान्तिकुंज प्रतिनिधि वाराणसी जोन के प्रभारी मानसिंह वर्मा व वाराणसी उपजोन समन्वयक मजीत पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में गाजीपुर जनपद के सभी ब्लॉकों के प्रतिनिधिगण व परिजन उपस्थित रहें। बैठक का प्रारंभ देवावाहन, गुरू वंदना व केंद्रीय प्रतिनिधियों के स्वागत माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेन्द्र सिंह जी ने जनपद का प्रगति प्रतिवेदन व इस वर्ष जनपद में होने वाले कार्यक्रमों का सामूहिक संकल्प रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसके साथ ही आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी की प्रतिनिधि रोली सिंह, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रतिनिधि मदन मोहन शर्मा ने अपनी – अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और जनपद के युवा मंडलों की भी जनपदीय रिपोर्ट दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए शान्तिकुंज प्रतिनिधियों नें गृहे-गृहे गायत्री व यज्ञ की परंपरा को पहुंचाने और लोगों को गायत्री साधना से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जोन प्रभारी परम् आदरणीय मानसिंह ने कहा कि संगठन में सभी को एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए। हम सभी को मिशन के कार्यों और भारतीय संस्कृति को विस्तारित करने के लिए प्राणपण से लगना है। बैठक में शान्तिकुंज के केंद्रीय प्रतिनिधि उत्तर जोन प्रभारी नरेन्द्र ठाकुर का भी ऑनलाइन उद्बोधन हुआ और उन्होंने सभी को मां गायत्री, पूज्य गुरुसत्ता व डॉ0 साहब व जीजी का शुभाशीष सभी को प्रेषित करते हुए अपनी मंगलकामनाएं दी। बैठक में लौहर सिंह, रामकिशोर राय, अमरदेव पांडेय, सदानंद, जयशंकर, अंशुमान, प्रवीण, जय प्रकाश, झल्लन, ओमनारायण, मारुति, ईश्वरचन्द, पवन, शिवम्, कार्तिकेय, मिथिलेश उपाध्याय, फूलमती, रोली, सोनी, दीपिका आदि सभी ब्लॉकों के प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल व युवा मंडल के सम्मानित पदाधिकारीगण व परिजन उपस्थित रहें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text