चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु उपजिलाधिकारी धनघटा व क्षेत्राधिकारी धनघटा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा की उपस्थति में थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान, सभासद व अन्य सम्मानित जनता से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही मीटिंग में सभी लोगों से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों , असामाजिक तत्वों , किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए बताया गया। लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया । साथ ही सभी लोगों से हर घर कैमरा अभियान के तहत अपने अपने घरों, कालोनियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाने और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखने की बात कही गई , जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके, आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत ही कारगर होगा ।