चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आगनवाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सीडीओ संत कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित अभ्यर्थी ऊषा देवी, सरोज, सरोजा एवं सुराती देवी को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिया तथा ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पद के दायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज प्रदेश के सभी जनपदों में आगनवाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित समस्त अभ्यर्थियों को सम्बंधित जनपद मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिह, उपजिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, सी0ओ0 यातायात केशव नाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सीडीपीओ हैंसर बाजार सत्येन्द्र सिंह, सीडीपीओ पौली अनुज, सीडीपीओ मेंहदावल गरिमा पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोेज सहित मुख्य सेविका एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रही।