Home » गंगासागर महोत्सव में गोरखपुर के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा0 विनय हुए सम्मानित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गंगासागर महोत्सव में गोरखपुर के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा0 विनय हुए सम्मानित

पश्चिमी बंगाल तक चमका गोरखपुर का सितारा

कौड़ीराम गोरखपुर
पश्चिमी बंगाल के गंगा सागर में अयोजित पूर्णोदय द्वारा गंगासागर में अयोजित गंगासागर महोत्सव में राष्ट्रीय विभूतियों की उपस्थिति में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा0 विनय श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानद कुलपति उपाधि से विभूषित धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख डा0 सौरभ रहे एवं बंगाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
विदित हो डा0 विनय श्रीवास्तव द्वारा सामाजिक एवं स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी उन्होंने एक दिन में 737 लोगो कोरोना की जांच कर विश्व रिकॉर्ड धारक की उपलब्धि प्राप्त कर चुके है।
डा0 विनय श्रीवास्तव के पिता श्री केशव प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा पुत्र के निवेदन निवेदन पर दो बागवानी भी लगाई गई जिसने काफी पेड़ लगाए गए है । यह कदम पर्यावरण की दिशा में अति सराहनीय रहा । स्वास्थ्य सेवा के लिए जल्द ही कौड़ीराम में केशव चैरिटेबल हॉस्पिटल का भी शुभारंभ किया जायेगा जो जन जन के लिए सेवा भाव से काम करेगा।
कार्यक्रम की आयोजिका डा0 पूनम राज ने कहा कि अति सौभाग्य का पल है आज हम गंगा सागर में उन विभूतियों को सम्मानित कर रहे है जो देश के अनमोल रत्न है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text