Home » रामचंद्र मौर्य प्रकरण के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मुकदमा – स्वामी प्रसाद मौर्य
Responsive Ad Your Ad Alt Text

रामचंद्र मौर्य प्रकरण के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मुकदमा – स्वामी प्रसाद मौर्य

*पीड़ित परिवार से मिलकर श्री मौर्य ने मुख्यमंत्री से परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की

*कुम्भ मेले में मुख्यमंत्री जी को डुग्गी पिटवाने और न्योता बांटने की जरूरत नहीं है,यह आस्था का मामला है

*योगी सरकार में गुंडागर्दी चरम पर,हर मोर्चे पर यूपी सरकार फेल,प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
मझगईं थाना क्षेत्र के ग्राम हुलासी पुरवा निवासी रामचंद्र मौर्य की पुलिस हिरासत में कथित पिटाई से हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद यह मामला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है।लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण हुलासी पुरवा पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार को अपना दल (कमेरावादी) की चर्चित विधायक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सकेथू में चुनाव हराने वाली पल्लवी पटेल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।शनिवार को योगी पार्ट वन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और अब अपनी अलग राह चुन चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।वह प्रदेश सरकार के खिलाफ बहुत ज्यादा मुखर दिखे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कुम्भ मेला की डुग्गी पिटवा रहे हैं और न्यौता देते घूम रहे हैं।जबकि यह आस्था का मामला है।आस्था के मामले पर सरकार को वाहवाही लूटने से बचना चाहिए।सरकार का धर्म है कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना,सबको सुरक्षा देना।वह पहले समानता के भाव से सबको न्याय दें,सबको सुरक्षित वातावरण दें।यही राजधर्म है।लेकिन यूपी सरकार इन सभी मामलों में पूरी तरह से फेल है।
उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख बाँटा और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुःखद घड़ी में वह परिवार के साथ हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि हत्यारे पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो।और पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता मिले।

सपा के प्रतिनिधि मंडल में निघासन विधानसभा प्रभारी हिमांशु पटेल का नाम न होना बना चर्चा का विषय

रामचन्द्र मौर्य की पुलिस हिरासत में हुई मौत का मामला पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका है।डिप्टी सीएम केशव मौर्य को हराने वाली सकेथू की विधायक पल्लवी पटेल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और पुलिस व सरकार को काफी खरी खोटी सुनाई।इसके ठीक दूसरे दिन शनिवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहाँ का दौरा कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली।अब रविवार को समाजवादी पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल यहां आ रहा है।लेकिन इस प्रतिनिधि मंडल में दो बातें ध्यान देने योग्य हैं।पहली बात तो इस भारी भरकम प्रतिनिधि मण्डल में निघासन विधानसभा प्रभारी हिमांशु पटेल का नाम नहीं है।दूसरी बात यह कि जिले से पार्टी के दो सांसद हैं।हालांकि दोनों सांसदों का नाम इसमें क्रमशः दूसरे व तीसरे नम्बर पर है।जबकि पहले स्थान पर आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य को स्थान दिया गया है।इसे मृतक रामचंद्र मौर्य की जाति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text