स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि भाजपा की नाव डूब रही है लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 43 सीटें हारना और केंद्र में कमजोर सरकार बनना आखिर इसी बात का द्योतक है भाजपा में शामिल विभीषण ही उनकी नाव में छेद कर रहे हैं उस नाव में छेद होगा तो हम नहीं डूबेंगे उन्हें छेद करने वाले विभीषणों को किनारे हटाना होगा डा. संजय निषाद शनिवार को इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सकों के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे डा. संजय निषाद ने कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के मंच से उनके टेंट में उन्हीं के खर्चे पर ये बोलते हैं कि निषाद को आरक्षण नहीं मिलेगा तो वो वोट नहीं देगा ये भाजपा को डुबाने वाली बात है निषाद ने वोट नहीं दिया और 43 सीट हार गए ये लोग विभीषण नहीं हैं तो क्या हैं अब जनता ही विभीषणों की पहचान कर रही है वह जान गई है कि किसके समय आरक्षण छीना गया सपा-बसपा के समय में इसे छीना गया और ये विभीषण तब उन पार्टियों के साथ खड़े थे कुछ अधिकारियों के कारण बदनामी हो रही है 2027 विधानसभा चुनाव में सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के हम छोटे भाई हैं हमें पहले भी पूरा सम्मान मिला था आगे भी सम्मान मिलेगा हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।