Home » ट्रैफिक कंट्रोल करने में गोला पुलिस बनी फिसड्डी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ट्रैफिक कंट्रोल करने में गोला पुलिस बनी फिसड्डी

चंद चौराहे के पूरब सड़क बना जाम,आधा घण्टा एम्बुलेंस देती रही हॉर्न, पुलिस रही नदारद

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला चंद चौराहे पर लगने वाला वाहनों से जाम को नियंत्रण करने में गोला पुलिस पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है।इतना ही नही चंद चौराहे से तहसील तिराहे तक मंगलवार को अपराह्न वाहनों के जाम का आलम यह रहा है कि एम्बुलेंस आधा घंटा जाम मे सफर कर गई। जाम पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस पिकेट होते हुए किसी खाकी वर्दी का पता नही चल रहा था। इस पुलिसिया व्यवस्था से इस सड़क मार्ग पर सफर करने वालो में भारी आक्रोश है।क्षेत्र के लोगो का कहना है कि जब जाम नियंत्रण करने में गोला पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है तो क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व अपराध रोकने में क्या स्थिति बनेगी।प्राप्त विवरण के अनुसार प्रतिदिन अपरान्ह में गोला उपनगर के पश्चिम चौराहे पर वाहनों का भारी जाम लग जाता है ।जिससे घंटों सफर करने वालो को जाम खुलने की प्रतीक्षा करने पड़ता है।कारण यह है कि इस सड़क मार्ग विद्यालय, मुख्य बाजार में जाने का मार्ग, तहसील मुख्यालय पर पहुंचने का मुख्य मार्ग ,सरकारी अस्पताल ,सब्जी मंडी आदि स्थित होने के कारण आम जनों का भीड़ बराबर बना रहता है। लेकिन इस भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गोला पुलिस का पिकेट होते हुए पुलिस की व्यवस्था नदारद बनी रहती है।जिसका खामियाजा सड़क मार्ग से सफर करने वालो को भुगतना पड़ता है। इस चौराहे से पुलिस व तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण बराबर आते जाते रहते है।लेकिन जाम की तरफ देखने के लिए कोई नजर डालने के लिए तैयार नही है।इस व्यवस्था से लोगो मे भारी असंतोष व्याप्त है।क्षेत्र के लोगो ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि चन्द चौराहे पर लगने वाले भीषण जाम से आम जन को राहत दिलाया जाय।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text