Home » सेफ सोसायटी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कंसल्टेशन का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सेफ सोसायटी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कंसल्टेशन का आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही

गोरखपुर

गोरखपुर बैंक रोड स्थित एक होटल मे NACG-EVAIC के UP चैप्टर सेफ सोसाइटी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कन्सल्टेशन का आयोजन गया जिसमें South Asia Initiative to End Violence Against Children (SAIEVAC) के अंतर्गत 6 थीम पर नोमेडिक कम्युनिटी महराजगंज एवं सिद्धार्थनगर, गोरखपुर आदि जनपदों से आये नौजवानो ने प्रतिभाग कर चर्चा की. जिसमे प्रतिभाग करने वाले युवाओ ने बाल मज़दूरी, बाल विवाह एवं बाल तस्करी के गंभीर मुद्दों के ऊपर चर्चा की। इसमें यह निष्कर्ष निकला कि देश में इन मुद्दों के निवारण के लिए व्यापक कानून है किन्तु उनका जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन में कई खामियां हैं, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए एवं बच्चो से भी व्यापक चर्चा की जानी चाहिए। इस राज्यस्तरीय कंसल्टेशन में बच्चो के विरुद्ध हिंसा समाप्त करने हेतु SAIEVAC के थिम्पू डिक्लेरेशन को भी पढ़ा गया एवं उस पर भी युवाओ ने चर्चा की.
इस कंसल्टेशन में युवाओ ने यह भी निर्णय लिया कि आज की चर्चा से प्राप्त बिन्दुओ को नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भी भेजा जायेगा जिससे सरकार का ध्यान इन बिन्दुओ पर केंद्रित हो सके.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोमेडिक समुदाय के युवा संगठन के प्रतिनिधि कुमारी सुमन एवं अभिषेक थे तथा विशिष्ट अतिथि ओमकार नाथ तिवारी ( सेंट एंड्रूज डिग्री कॉलेज के सेवा निवृत्त प्रोफेसर ) रहे। इसमें विभिन्न जनपदों से आये लगभग 40 युवाओ ने प्रतिभाग किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text