स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत स्थित मार्केट में आज एक बड़ी कार्रवाई हुई। पीपीगंज चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव अपने दल के साथ मार्केट पहुंचकर दुकानदारों को निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी ने बताया पिछले कुछ समय से इस मार्केट में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। यातायात भी प्रभावित हो रहा था। वहीं राहगीरों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान लगाने के कारण पैदल चलने में काफी दिक्कत होती है। कई बार तो जाम की स्थिति भी बन जाती है।चौकी प्रभारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर वे भविष्य में अतिक्रमण करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।