स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। महिला खेल समारोह के अवसर पर ओपेन वर्ग बालिकाओ की टेनिस, हॉकी खेल एवं एवं जूनियर बालको की हॉकी खेल का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 04. नवंबर को प्रातः 10.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया जाना सुनिश्चित हुआ है । इच्छुक बालक व बालिकाये अपनी प्रविष्टि उक्त खेलों दिनांक 04. नवंबर को प्रातः 09.30 बजे तक दे सकते है साथ ही पात्रता प्रमाण पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा, प्रवेश निःशुल्क होगा । महिला खेल समारोह के चयन/ट्रायल्स में वही बालिका भाग ले सकती है जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है ।