बुकें व अंगवस्त्र भेंट कर व मिठाई खिलाकर जन्म दिवस को पुष्कर चौधरी ने बनाया ऐतिहासिक
नगर अध्यक्ष को सोशल मीडिया और काल के माध्यम से दिन भर लगा रहा बधाई देने का तांता
स्वतंत्र पत्रकार विजन
अभयनाथ दूबे
संतकबीरनगर। प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच अपना दल एस पुष्कर चौधरी ने भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी के जन्मोत्सव को यादगार व ऐतिहासिक बनाया। श्री चौधरी ने बुकें व अंग वस्त्र उपहार भेंट कर मिठाई खिलाकर जन्म दिवस को धुम-धाम से मनाया। प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच अपना दल एस पुष्कर चौधरी ने पूर्व सभासद टीएन गुप्ता, घनश्याम गुप्ता के साथ जज्जी का मुंह मीठा करवाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि भाई जज्जी एक मेहनती, कर्मठ, ईमानदार नगर अध्यक्ष है, जो पार्टी कार्यों के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में अपना नि:स्वार्थ भाव से योगदान दे रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि ऐसे होनहार युवाओं से प्रेरणा लेते हुए समाजहित और समाजसेवा के कार्यों में अपना सहयोग करना चाहिए। वही सतविंदर पाल उर्फ जज्जी को चाहने वालें हजारों लोगों ने सोशल मीडिया व मोबाइल काल के माध्यम से सुबह से ही बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। जन्मदिवस के अवसर पर भारी संख्या में बधाई देने के लिए लोग उपस्थित रहे।