- आयुक्त बस्ती मण्डल अखिलेश सिंह एवं आईजी बस्ती मण्डल के कर कमलों से हुआ उद्धघाटन
- जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता रहे मौजूद।
स्वतंत्र पत्रकार विजन
अभय नाथ दूबे
संतकबीरनगर। खलीलाबाद स्थित गोला बाजार में अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी की कंपनी कल्याण ज्वेलर्स का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि आयुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह व आईजी बस्ती मंडल आर के भारद्वाज के कर कमलों से किया गया उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता भी मौजूद रहे इस दौरान कल्याण ज्वेलर्स का फीता काटकर उद्घाटन किया और वही ज्वेलरी के दुकान का निरीक्षण किया साथ ही ज्वेलर्स के फ्रेंचाइजर विनोद रुंगटा ने सभी आगंतुकों को बुके देकर के उनका स्वागत किया इस इस दौरान जिले चर्चित व्यवसाई व समाजसेवी मौजूद रहे जिसमे मुख्य रूप से गौरव रुगटां , विवेक छापड़िया , सुरेश रुंगटा , दिनेश रुंगटा , अमीत जैन , श्रवण अग्रहरि , विनित चढ्ढा , डा० विवेक खन्ना , प्रतिक रुंगटा , मनीष रंगटा , और जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे ।