स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर गोला तहसील मुख्यालय पर स्थित कोतवाली गोला पर तैनात कोतवाल मधुपनाथ मिश्रा को शासन द्वारा किये गए निरीक्षकों के पदोन्नति में उनके कार्यो ईमानदारी व बरिष्ठता के क्रम को देखते हुए शुक्रवार को सी ओ बना दिया गया।उनके पदोन्नति होने की खबर क्षेत्र में बिजली की तरह दौड़ पड़ी।उनके मातहदों ,अधिकारियों व शुभचिंतकों के तरफ से बधाईयों का तांता शुरू हो गया।बताते चले कि20 मार्च 2024 को गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बाढा बुजुर्ग निवासी 35 बर्षीय बिनय पांडेय की गोला थाना परिसर में मृत्यु हो गयी।तत्कालीन थानाध्यक्ष गोला अवधेश चंद मिश्रा को जिला पुलिस मुखिया ने तत्काल लाइन भेज दिया।और गोला थाने की स्थिति को काबू में लाने के लिए जिले पर तैनात इंस्पेक्टर मधुपनाथ मिश्रा को 23 मार्च 2024 को कार्यभार सौप दिया। स्थिति धीरे धीरे नियंत्रित हुई। श्री मिश्रा को गोला कोतवाली की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सात माह से ऊपर हो गया। कार्यप्रणाली , ईमानदारी मेहनत और बरिष्ठता क्रम को देखते हुए शासन द्वारा जारी पदोन्नति सूची में जनपद के तीन इंस्पेक्टरों में मधुपनाथ मिश्रा का नाम सम्मलित हो गया। सनद रहे कि बसपा शासन काल मे गोला थाना कोतवाली का दर्जा प्राप्त किया।पहले कोतवाल के रूप में सुनील कुमार राय तैनात हुए।और यहां से स्थानांतरण होने के बाद जिले पर पहुचे वहां से उनको पदोन्नति मिली और जी आर पी के सी ओ बने। लेकिन बर्तमान कोतवाल मधुपनाथ मिश्रा को इस गोला कोतवाली से पहला पदोन्नति कर सी ओ बनने का श्रेय प्राप्त हुआ है।इनके पदोन्नति पर क्षेत्र के लोगो ने शासन को धन्यबाद देते हुए बधाई दिया है।