स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। रेवतीपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीकृष्ण इंटर कालेज डेढगावां में एनिमिया मुक्त भारत के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेश राय और चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य शिविर में 112 छात्र-छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। जिसमें सभी छात्रों में ब्लड का स्तर सामान्य पाया गया। इस दौरान चिकित्सको की टीम ने छात्र- छात्राओं को एनीमिया से होने वाले रोग, उसके लक्षण, उससे बचाव के उपाए बताने के साथ ही उनमें आयरन फोलिक एसिड की दवाओं का भी वितरण किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में छात्रों से एनीमिया से सम्बन्धित मौखिक प्रश्न पूछे गये। प्रतियोगिता में 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें दिग्विजय को प्रथम,हिमांशी द्वितीय, प्रिया तृतीय तथा प्रिती को चौथे स्थान से संतोष करना पडा। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत के लिए गावों में जन जागरूकता चलाने का भी आह्वान किया। डाक्टर अमर कुमार ने कहा कि शासन की एनीमिया मुक्त भारत अभियान को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। एनीमिया-ट्रैकिंग एप विकसित किया गया है। जिसमें एचबी परीक्षण की जानकारी वास्तविक समय के आधार पर अपलोड की जानी है। उन्होंने कहा कि मानक से कम हीमोग्लोबिन होने पर उनका इलाज भी किया जाएगा। इलाज कराने वाले मरीज की काउंसलिंग कराई जाएगी। इस मौके पर डाक्टर अमर कुमार,राजेश राय,अजय, ओंमकार राय,अखिलेश,बीपीएम बबीता सिंह,एमएन राय,संदीप,शैलजा राय,आशुतोष सिंह,अभिषेक उपाध्याय,सत्याकाश सिंह,कमलेश,रजनीश,अंजनी सिंह आदि मौजूद रहे।