Home » मुख्य विकास अधिकारी ने 10 छात्रों को छात्रवृत्ति का डेमो चेक वितरित किया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मुख्य विकास अधिकारी ने 10 छात्रों को छात्रवृत्ति का डेमो चेक वितरित किया

छात्रवृत्ति की धनराशि डिजिटली ट्रांसफर होने पर छात्रों के खिल उठे चेहरे

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्या की राजधानी काशी से रविवार को उत्तर प्रदेश के समस्त संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना की विधिवत शुरुआत की। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के दीक्षा प्रांगण में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंप्यूटर के माउस को क्लिक कर प्रदेश के 69195 संस्कृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में एक साथ 586 लाख रूपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में स्थानांतरित किया। बैंक खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि डिजिटली ट्रांसफर होने पर मौके पर मौजूद छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति के ऊर्जा का स्वर है। संस्कृत के प्रथमा से आचार्य तक के सभी बच्चों को छात्रवृति की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए संस्कृत विद्यालयों को बच्चों का फार्म आदि भरवाने की औपचारिकता पूर्ण कराते हुए प्रयास करना होगा। संस्कृत केवल देववाणी ही नहीं बल्कि भौतिक समाज की तमाम समस्याओं के समाधान करने का भी माध्यम बने। उन्होंने संस्कृत को वैज्ञानिक भाषा के दृष्टि से भी आगे बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा की भारत संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना की धरा है। संस्कृत वेद भाषा है तथा उसको जाने बिना भारत की संस्कृति जानना मुश्किल होगा। किसी अभाव से जो विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उनको ये छात्रवृत्ति बहुत संबल देगी।
इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एंव जिला विद्यालय निरीक्षक, की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। जनपद गाजीपुर में कुल 938 संस्कृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में 8,26,200 रूपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप लखनऊ से स्थानांतरित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित 10 छात्रों को छात्रवृत्ति का डेमो चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम मे माध्यमिक विद्यालय के तरफ से खेल कूद मे एथलेटिक्स एवं कुश्ती को छोड़कर, मण्डल स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओ को ट्रेक शूट का वितरण मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजकीय सीटी इण्टर कालेज के प्रधाचार्य, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text