अयोध्या ।
स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट
दशस्थ कुण्ड के निकट, हैबतपुर अयोध्या में सूरज यादव व पूरन यादव तथा रामजी वर्मा एवं अन्य द्वारा विकास प्राधिकरण से बिना अपेक्षित अनुमति के अवैध प्लाटिंग कराये जाने पर प्राधिकरण द्वारा उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओ के अन्र्तगत कार्यवाही की गयी परन्तु विपक्षीगण द्वारा उक्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सूचना के बावजूद नियमित कराने की कार्यवाही नहीं की गयी। मामला का संज्ञान लेते हुए उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्वनी कुमार पांडेय के आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी / सह प्रभारी प्रर्वतन के नेतृत्व में प्राधिकरण प्रर्वतन अभियन्तागण एवं कर्मचारियो के साथ आवश्यक पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध प्लाटिंग को दिनांक 30.09.2024 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न कराई गयी। यह कार्यवाही अवैध प्लाटिंग्स के विरूद्ध निरन्तर जारी रहेगी।