Home » अटेवा लखीमपुर की जिला/ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक का हुआ आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अटेवा लखीमपुर की जिला/ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक का हुआ आयोजन

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
टीम अटेवा लखीमपुर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला संयोजक श्री विश्वनाथ मौर्य के नेतृत्व में बुधवार को शहर के गांधी इंटर कॉलेज लखीमपुर मे जिला व् ब्लाक स्तरीय पदधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री संदीप वर्मा एवं संचालन डॉ0 कमल किशोर मौर्य ने किया।
सर्वप्रथम पेंशन शहीद डॉ. रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।बैठक में जिला संगठन मंत्री संदीप वर्मा ने 25 जनवरी को जनसंवाद व 4 फरवरी को लखनऊ में होने वाले #रन फ़ॉर ओपीएस कार्यक्रम के बारे में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशो से सभी को भलीभांति अवगत कराया।जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने 25 जनवरी को होने वाले मतदाता जागरूकता व् जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जनसम्पर्क करने पर जोर दिया ताकि हम अपनी आवाज को हर व्यक्ति के कान तक पहुंचा सकें और साथ ही 4 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले रन फॉर ओपीएस में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को उपरोक्त कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा साथियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।जिला सह संयोजिका श्रीमती नीलम राज ने बताया कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहने की जरूरत है।जितना बड़ा संघर्ष होता जीत भी उतनी ही बड़ी होगी।बैठक में प्रफुल्ल भारती को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया गया।बैठक में वार्षिक कैलेंडर का भी वितरण किया गया।
बैठक में जिला वरिष्ठ सलाहकार संतोष वर्मा, जिला सह संयोजक ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डे,जिला संगठन मंत्री अवधेश प्रताप,अमित शुक्ला ,विनोद कुमार विश्वकर्मा, जिला मंत्री बलबीर व लक्ष्मीनारायण दीक्षित,ब्लाक अध्यक्ष नकहा वीरेंद्र वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष बिजुआ जावेद अख्तर ,ब्लॉक अध्यक्ष बेहजम अंजनी वर्मा,सिंचाई विभाग से सुरेन्द्र मौर्य, फरमान अली,पंचायती राज से सतीश वर्मा,राजेश वर्मा,राजेश यादव,कमलेश यादव ,कैलाश शंकर ,विकास वर्मा ,रामसजीवन ,राना जी,उमेश चंद्र,भानु प्रकाश त्रिपाठी,महेंद्र सिंह आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।यह जानकारी रामानुज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी अटेवा लखीमपुर खीरी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text