Tuesday, May 21, 2024
HomeUncategorizedगाजीपुर: पुण्यतिथि पर याद किए गए शरद यादव, नेताओं व यादव महासभा...

गाजीपुर: पुण्यतिथि पर याद किए गए शरद यादव, नेताओं व यादव महासभा के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सपा कार्यालय समता भवन गाजीपुर में यादव महासभा के जिला सचिव व राष्ट्रिय सचिव समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नरसिंह यादव के नेतृत्व में श्रधेय स्वर्गीय शरद यादव के पुण्य तिथि पर नेताओं व यादव महासभा के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व जिला प्रवक्ता विजय सिंह यादव वकील प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस अवसर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि शरद यादव समाजवाद धारा के नायक रहे दलित पिछड़ो के मसीहा के रूप में समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया युवा इनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को और खुद को बदलने का कार्य करें वही विजय सिंह यादव वकील ने शरद यादव के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शरद यादव कभी अन्याय से समझौता नही किये न्याय के मार्गप्रशस्त करने का कार्य किया सांसद मंत्री रहते हुए हर वर्ग को सम्मान देने का कार्य किये कार्यक्रम के आयोजक यादव महासभा के जिला सचिव नरसिंह यादव ने सभी का समता भवन में स्वागत करते हुए शरद यादव के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बताया कि ऐसे महान हस्तयो का हम सबको भूलना नही चाहिए उन्हेंने बताया शरद यादव जी आजीवन पिछड़े दलित के हक की लड़ाई लड़ते रहे था 1889 में बीपी सरकार पर दबाव डालकर मण्डल कमीशन के सुपारिस को लागू करवने का कार्य किये और इस अवसर पर कैलाश यादव पूर्व जिला पँचायत सदस्य बलिस्टर यादव , अजय यादव संतोष यादव रविन्द्र यादव प्रधानाचार्य राम सुंदर यादव चंद्रिका यादव पूर्व प्रवक्ता लल्लू लाल यादव राकेश शर्मा रामकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments