रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के निकट पर्यवेक्षण में 12 जनवरी 2024 को थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा मय हमराहियान कुंडेसर (माढुपुर मोड़) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निकास द्वार पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध कंटेनर को रुकने का इशारा करने पर कंटेनर चालक द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बैरियर तोड़कर भांवरकोल की तरफ भागने लगा जिसकी सूचना जरिये आरटी सेट कंट्रोल रूम को देते हुए थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा उसका पीछा किया जाने लगा सूचना पाकर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर द्वारा मय पुलिस टीम के भागते कंटेनर को ग्राम कबीरपुर अवथही पखनपुरा अण्डरपास के पास घेराबन्दी कर उसे रुकने का इशारा किया गया । खुद को दोनों तरफ से पुलिस द्वारा घिरा पाकर कंटेनर चालक व उसमे बैठे 02 अन्य लोग बगल में स्थित सागौन के बगीचे में कंटेनर रोक कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए उसमे से उतर कर भागने लगे जिसके आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया व 01 बदमाश मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 01 बदमाश अरहर के खेतों में घुसकर भागने में सफल हो गया । घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल, गाज़ीपुर भेजा गया । कंटेनर चालक
अकबर खान पुत्र जाकिर खान निवासी वर्तमान पता 227/169A बेलीगांव थाना कैंट जिला प्रयागराज स्थायी पता ग्राम धावा शरीफ थाना नोनहरा जनपद गाज़ीपुर
गिरफ्तार बदमाश
शुभम गुप्ता पुत्र शिवलखन गुप्ता निवासी 232A/173A बेलीगांव थाना कैंट जिला प्रयागराज