गाजीपुर । जिले के करंडा ब्लॉक अंतर्गत मुड़वल ग्राम पंचायत स्थित पूर्व माध्यमिक एकला मुड़वल के प्रांगण में एडीओ पंचायत आशीष दूबे व नामित अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव के देख- रेख में अंत्योदय कार्ड धारकों के चयन को लेकर खुली बैठक संपन्न हुई।
नामित अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के चयन के संदर्भ में नामित था। उन्होंने बताया गांव निवासी रामभरोसे के शिक़ायती पत्र पर 29 कार्डधारकों का नाम काटा गया है, खुली बैठक में 42 कार्ड धारकों का चयन किया गया है।