रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के गाजीपुर के एसडीओ द्वारा यह औवगत कराया गया है कि सर्वर डाउन होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 2 दिन से सरवर दो दिन से डाउन चल रहा है।और आज भी हो रहा है 2 दिन से लगातार सर्वर डाउन हो रहा है रहा है जिससे उपभोक्ताओं को तथा विभागीय कर्मचारियों को भी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है इस इलेक्ट्रॉनिक युग में जब सरवर ही डाउन रहा करेगा तो आप समझ सकते हैं कि कितनी परेशानियां आमजन को झेलना पड़ रहा है आज हम पत्रकार बंधु शहर में घूमते हुए गये जहां सरवर के डाउन होने से उपभोक्ता में हाय तौबा मचा हुआ था कुछ को बैंक से पैसा उतरना था तथा अपने विद्युत बिलों को जमा करना था परंतु ऐसा ना हो सका सर्वर डाउन होने के कारण बिजली का भुगतान नहीं हो सका तथा विद्युत विभाग में भी इसी प्रकार का कोहराम देखने को मिला इसकी सूचना जब हमने एसडीओ विद्युत को टेलीफोन वार्तालाप किया तो उन्होंने भी सर्वर डाउन होने की पुष्टि करते हुए। यह बताया कि हमारे यहां से 2 दिन से लगातार सर्वर डाउन हो रहा है हमारे सभी उपभोगता और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं