Home » गाजीपुर:मार्केट से लौट रहे किन्नर को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर:मार्केट से लौट रहे किन्नर को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर मार्केट से खरीदारी कर घर लौट रहे किन्नर को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने मारी गोली दी , हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय उम्र 24 पुत्र गणेश उपाध्याय आज सोमवार की शाम को बरहपुर मार्केट से खरीदारी करके लौट रहा था तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और फरार हो गए। गोली गंगा किन्नर के बाएं कंधे पर लगी थी और वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल किन्नर को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में नंदगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि किन्नर पर किन लोगों ने गोली चलाई है यह जांच की जा रही है बहुत शीघ्र हमलावरों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा। किन्नर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं गोली चलने की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text