Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedश्री राम रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन सौरी गांव में तीन दिवसीय...

श्री राम रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन सौरी गांव में तीन दिवसीय मेले का आयोजन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बेला को अलौकिक अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने की हर तरह तैयारी की जा रही है इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही दीप जलाने और साज सज्जा की तैयारी हो रही है गाजीपुर ही नहीं वरन देश के कोने-कोने और देश में रहने वाले अशंख श्रद्धालुओं के आस्था व विश्वास का केंद्र मां चंडिका धाम में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बेला पर भव्य आयोजन किया जाएगा। मनिहारी ब्लॉक सौरी गांव में मां चंडिका धाम पर तीन दिवसी मेले का आयोजन, मां चंडिका धाम के ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा मां चंडिका धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिंस राय ने बताया कि रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन तीन दिवसी मेले का आयोजन सौरी ग्राम सभा के मां चंडिका धाम पर किया जाएगा साथ ही साथ रामलाल की झांकी भी निकल जाएगी यह मेला 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक रहेगा इस मेले का आयोजन सौरी ग्राम सभा के ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में गांव के सभी वरिष्ठ सम्मानित नागरिक मौजूद रहेंगे मां चंडिका धाम से सैकड़ो गांव का आस्था बना हुआ है ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिंस राय ने कहा कि सम्मानित जनता का सहयोग रहा तो यह कार्यक्रम काफी भव्य व अलौकिक बनाया जाएगा और हर साल इसी दिन मां चंडिका धाम पर मेले का आयोजन किया जाएगा उसी दिन रामलाल की झांकी भी निकलेगी। इस मौके पर मां चंडिका धाम के अध्यक्ष प्रिंस राय नवीन पांडे शिवम पांडे पुनीत राय गोलू राय और समस्त कमेटी टीम व सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments