Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedविकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ कार्यक्रम

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ कार्यक्रम

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बेरुआरबारी :विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गीपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि ,महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना आदि योजनाओं के प्रमाण पत्र मंडल महामंत्री राकेश महाजन के नेतृत्व में वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित ब्लॉक प्रमुख चंन्द्रभुषण सिंह उर्फ भोला सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है ।वह दिन दूर नहीं जब अपना देश विश्व के सबसे विकसित देशों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि समाज के हर पिछड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर खड़ा करना।उनका सपना है कि आने वाले समय में कोई व्यक्ति यह कहने वाला ना हो कि उसका अपना छत नहीं है। हर माताएं बहने अपना जीवन स्वाभिमान से जिएंगी,हर युवा अपने हुनर के बल पर रोजगार करने के लिए सक्षम होगा,हर किसान अपने खेतों में फसल उगाने के लिए खाद और बीज के लिए किसी साहूकार के यहां हाथ नहीं फैलाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी संजय प्रसाद,राकेश महाजन,अवधेश मिश्रा,बसन्त सिंह,राजेश दुबे,आदि लोग रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश मिश्रा और संचालन ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments