गिरिश नारायन शर्मा
जनपद गोरखपुर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में जनपद में होने वाले नव वर्ष 2024 के आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की जा रही है । इसी क्रम में शराब पीकर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से भी चेकिंग की जा रही है । साथ ही साथ महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों पर जीग-जैग बैरियर लगाकर वाहन चालकों की चेकिंग सुनिश्चित की गई है ।