रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
वाराणसी। वर्तमान में एसएसपी माघ मेला, प्रयागराज का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को शासन ने पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की है। बताते चलें कि डॉ मिश्र 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें पूर्व में राम जन्मभूमि अयोध्या में आतंकवादी हमला विफल करने में महती भूमिका निभाने के कारण महामहिम राष्ट्रपति भारत द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वीरता पुरस्कार के अतिरिक्त इन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं अन्य विभिन्न अलंकरण भी प्राप्त हो चुके हैं। डॉ मिश्र पूर्व में एसएसपी एसटीएफ, एसपी कुशीनगर, एसपी एटीएस, एसपी ट्रैफिक नोएडा व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रह चुके हैं। भीड़ प्रबंधन में दक्षता प्राप्त करने के कारण उ0प्र0 शासन द्वारा डॉ मिश्र को लगातार चौथी बार माघ मेला प्रयागराज के पुलिस प्रबंधन की चुनौती पूर्ण जिम्मेदारी सुपुर्द की है।