रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । जनपद वीरो की धरती है जिले के बहुत से युवा भारतीय सेना से जुङे हुए हैं । मरणोपरान्त परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद यहीं के रहने वाले थें। आज 16 दिसंबर शनिवार को थाना भांवरकोल क्षेत्र अंतर्गत बीएसएफ जवान अखिलेश राय पुत्र स्व0 छब्बन राय निवासी शेरपुर खुर्द जो छत्तीसगढ़ में एचसी जीडी के पद पर कार्यरत थे जो छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हो गए, जिनके पार्थिव शरीर को आज उनके गांव में लाया गया।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में 14 दिसंबर गुरुवार को अपराह्न बीएसएफ दा़रा गस्त के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गये माइंस के बिस्फोट में अखिलेश राय शहीद हो गए। इस सम्बन्ध में परिजनों को छत्तीसगढ़ से बीएसएफ अधिकारियों दा़रा शाम तीन बजे शहीद होने की सूचना मिलते ही पुरे गांव में मातम छा गया। सूचना मिलते ही पुरे गांव एवं क्षेत्रीय ग्रामीण शहीद अखिलेश राय के पैतृक घर पहुंचे तथा उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया। बताया जाता है कि अखिलेश अभी दो दिन पूर्व ही गांव से एक सप्ताह की छुट्टी बिताकर तैनाती स्थल गये थे। जहां बीएसएफ की टुकड़ी के साथ अपराह्न गस्त करते समय नक्सलियों द्वारा बिछाए गए माइंस की चपेट में आने से शहीद हो गए।
, जिनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव शेरपुर खुर्द में आने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
तथा परिवार को सांत्वना दी गई अपने पीछे तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र को छोड़ गए।