कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर –बघौली बाजार में स्कूटी सवार एक छात्र की ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक चालक भागने लगा, लेकिन उसे बखिरा पुलिस चौकी के पास पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। इधर छात्र की मौत की सूचना पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। बखिरा थाना क्षेत्र के भवानी गाढ़ा निवासी मनीष यादव पुत्र जसवंत यादव (21 साल) एचआरपीजी कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। वह शुक्रवार की शाम को खलीलाबाद से कोचिंग पढ़कर स्कूटी से घर जा रहा था। अभी वह कोतवाली क्षेत्र के बघौली चौराहे पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मनीष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि छात्र मनीष हेलमेट लगाया हुआ था। इस दौरान ट्रक चालक मौके से भागने लगा, लेकिन सूचना पर बखिरा पुलिस चौकी ने उसे रोक लिया। ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी पर ले गई। चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इधर मनीष की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। बघौली पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान चौकी पर काफी भीड़ जमा हो गई।