Monday, May 6, 2024
HomeUncategorizedमुख्य विकास अधिकारी 80 बी0सी0 सखियो संग बैठक: नियमित रूप से ट्रांजेक्शन...

मुख्य विकास अधिकारी 80 बी0सी0 सखियो संग बैठक: नियमित रूप से ट्रांजेक्शन करने हेतु किया गया प्रेरित

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । जनपद में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्यरत बी0सी0 सखी योजना के प्रगति समीक्षा
हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का
आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के 16 विकास खण्ड़ो से अच्छे कार्य करने वाली कुल 80 बी0सी0 सखी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बी०सी० सखियो से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसके त्वरित निस्तारण हेतु बैंकिग पार्टनर पे-नियरबाई के अधिकारियों को निर्देशित
किया गया। बी0 सी0 सखियो द्वारा बताया गयी प्रमुख समस्याओ – टी०डी०एस० कटौती, रू 5000/- तक की ही
निकासी की अनुमति होना, डीवाईस खराब होना एवं बैंकिग पार्टनर का अपेक्षित सहयोग न मिलना ,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पे- नियरबाई के उपस्थित अधिकारियो पर नाराजगी व्यक्त की गयी व निर्देशित किया
गया कि 01 सप्ताह के अन्द्र बी0 सी0 सखियो का पूर्णत: सहयोग करते हुए इनकी समस्त समस्याओ का
निराकरण किया जाये। बैठक में उपस्थित पे-नियरबाई के अधिकारियो द्वारा आश्वस्त किया गया कि आगामी सप्ताह
से प्रत्येक विकास खण्ड में कैम्प का आयोजन करते हुए बी0सी0 सखियो को जागरूक करते हुए उनकी समस्तु समस्याओ का निस्मारण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पे-नियरबाई के अधिकारियो को
निर्देशित किया गया कि माह दिसम्बर 2023 में जनपद की कुल 989 आपरेशनल बी०सी० सखियों की अनिवार्य रूप से सक्रिय करते हुए मानक के अनुसार माह में प्रति बी०सी० सखी कम से कम 15 ट्रांजेक्शन कराया जाये। किसी भी दशा में कोई भी बी0सी0 सखी इनेक्टिव नही होनी चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त बी0सी0 सखियो को नियमित रूप से ट्रांजेक्शन करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही हर सम्भव मदद का भी भरोसा दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड से अच्छा कार्य करने वाली कुल 16 बी0सी0
सखी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही बी०सी० सखी को निर्देशित किया गया कि माह दिसम्बर 2023 में अच्छा कार्य करने वाली बी०सी० सखियो को माह जनवरी 2024 में सम्मानित किया जायेगा। बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार, पे-नियरबाई के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments