♀मुख्यमंत्री से की अयोध्या के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा
==============
अयोध्या
अमित सिंह की रिपोर्ट
नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने विद्यालय सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल अयोध्या के वार्षिक उत्सव का निमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिल कर दिया।
विधायक अयोध्या जो की सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन भी है,और विशाल गुप्ता डायरेक्टर जयपुरिया स्कूल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की,और वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि आने का आग्रह किया।
जिस पर मुख्यमंत्री ने आगामी 28/12/2023 को आयोजित कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व विधायक श्री गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री को अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और उनसे विस्तृत चर्चा कर आगे के दिशा निर्देश प्राप्त किए।
आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व अयोध्या के सभी विकास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी विभागों से सामंजस बैठाते हुए कार्यों को द्रुत गति से पूर्ण कराए,ताकि आने वाले अतिथियों अथवा जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और आध्यात्मिक अयोध्या की छवि पूरे विश्व में अलंकृत हो।
विधायक अयोध्या ने नगर निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण,पीडब्लूडी, आर ईएस, पर्यटन,विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के द्वारा संचालित विकास योजनाओ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।