Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedएक करोड़ की हेरोइन 14 लाख नगदी के साथ, तीन तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ की हेरोइन 14 लाख नगदी के साथ, तीन तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में 12 दिसंबर को स्वाट/सर्विलांस व थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को मादक पदार्थ (हेरोइन) की खरीद बिक्री करते समय एक किलो मादक पदार्थ हिरोइन व 14 लाख रूपया नगद के साथ रंगे हाथ देवकठिया बेसो नदी पुलिया (एनएच 31) के पास से गिरफ्तार किया गया हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त
बागचन्द तँवर उर्फ भागचन्द पुत्र रामलाल तँवर निवासी ग्राम दुर्जनपुरा थाना घाटोली जिला झालावार राजस्थान
एवं राजकमल उर्फ कमल साहनी पुत्र बुझारत साहनी निवासी घमहापुर थाना लोहता जनपद वाराणसी
तथा शिवम प्रताप सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी ग्राम बडौरा थाना रामगढ जिला कैमूर भभुआँ बिहार
इस गिरोह का मास्टर माइन्ड अजय कश्यप पुत्र शिव कश्यप निवासी ददरीघाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हाल पता – फ्लैट नं0 403 टाँवर नं0 03 श्रीराम नगर कालोनी मडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास थाना मडुआडीह जनपद वाराणसी हैं, जो दूर बैठे बैठे पूरे नेटवर्क को संचालित करता हैं तथा अपने पुत्र अभय कश्यप व अन्य सहयोगियों राजकमल उर्फ कमल साहनी, शिवम प्रताप सिंह उपरोक्त के माध्यम से अवैध तरीके से मादक पदार्थ की खरीद बिक्री अन्तर्राज्यीय स्तर पर कराता हैं व माल की डिलिवरी सुनसान स्थानों पर जाकर करते हैं। 12 दिसंबर को राजस्थान के हिरोइन तस्कर बागचन्द तँवर उपरोक्त को एक किलोग्राम नाजायज हिरोइन की डिलिवरी करने के लिए अजय कश्यप के कहने पर अभय कश्यप, राजकमल उर्फ कमल साहनी व शिव प्रताप सिंह दो मोटरसाइकिल से एनएच 31 बेसो नदी पुलिया के पास हाइवे पर आये थे जिन्हे नाजायज हिरोइन खरीब बिक्री करते समय रंगे हाथ एक किलो हिरोइन व 14 लाख रूपया नगद के साथ पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। जबकि मौके का फायदा उठाकर अभय कश्यप मोटर साइकिल से भाग निकला। पूछताछ में हिरोइन तस्कर बागचन्द द्वारा बताया गया कि वह हिरोइन राजस्थान कोटा में ले जाकर छोटी छोटी पुडिया बनाकर नशे के आदी नये उम्र के पढ़ने वाले लडकों को बेच देता हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments