रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बनाने वाले कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। निधन के साथ ही उनकी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी को भव्य ताला देने की तमन्ना अधूरी रह गई। 400 किलो का ताला बनाने वाले अलीगढ़ के सत्यप्रकाश शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सत्यप्रकाश और उनकी पत्नी ने राम मंदिर के लिए 400 किलो ताला बनाकर तैयार किया था, जो 10 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा है. इस ताले की 30 किलो की चाबी है, जो 4 फीट लंबी है.
जानकारी के मुताबिक, क्वार्सी थाना इलाके के सुरेंद्र नगर के रहने वाले थे सत्यप्रकाश शर्मा. उनकी पत्नी ने बताया है कि 25 दिसंबर को राम मंदिर में 400 किलो का ताला भेंट करने वाले थे. इसमें कुछ आंशिक कमियां रह गई थी. इसके लिए बजट कम पड़ रहा था. मगर, कहीं से बजट की सहायता न मिलने के कारण चिंता में डूबे सत्यप्रकाश की हार्ट अटैक से मौतबता दें कि सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी इस ताले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम मंत्री-विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके थे. पीएम और सीएम ताले की कारीगरी को लेकर सत्यप्रकाश की सराहना कर चुके हैं. वहीं, सत्यप्रकाश के भाई राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनके भाई राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बना रहे थे.