Home » ग्राम पंचायत खालिसपुर में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ग्राम पंचायत खालिसपुर में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा मुहिम के अधीन विभिन्न विभागों व ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायत खालिसपुर इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। सदर BDO ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही, योजनाओं संबंधी लोगों को जागरूक करना है। यह अभियान गाजीपुर जिले के आज खालिसपुर में विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा है । इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना और असंख्य सरकारी योजनाओं व पहलों के बारे में जागरूकता फैलाना और वंचित क्षेत्रों की सेवा करना है यात्रा की गतिविधियों के बीच प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के एक रिकार्ड किए गए वीडियो संदेश ने मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें इस अभियान के गहन महत्व पर जोर दिया
इसके बाद लोगों ने विकसित संकल्प भारत प्रतिज्ञा लेकर समग्र राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। यह यात्रा योजनाओं के लाभों के लिए पात्र लोगों की सार्वभौमिक कवरेज की उपलब्धि, वंचितों तक पहुंचकर योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं के शत-प्रतिशत पूरे करने के लक्ष्य के साथ शुरू की जा रही है, ताकि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से इन योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके।वहां पर जिले के BDO सदर ADO सदर सेक्रेटरी कंचन जायसवाल और सुरेंद्र सिंह भूत पूर्व गाजीपुर कर्मचारी जिला संघ के अध्यक्ष बीजेपी के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा बीजेपी के राजेश यादव और बीजेपी मुना पांडे इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शिवाजी सिंह , ग्राम प्रधान राजेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text