Home » विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने पंचप्रण की दिलाई शपथ
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने पंचप्रण की दिलाई शपथ

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जमानिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा जीवपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा व जन चौपाल का आयोजन किया गया ग्राम विकास अधिकारी लव सिंह व स्थानीय ग्राम प्रधान सुनील सिंह के नेतृत्व मे शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन जमानिया तहसीलदार ने किया।पंचायती विभाग सहित 17 विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे ।मुख्य अतिथि जमानिया विधानसभा की पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। और उन्होंने कहा कि ये प्रशासन एवं शासन से जुड़कर लाभ लेने का एक अच्छा अवसर है। इससे सबकी सहभागिता से ही सफल बनाना है। कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत तभी विकसित बनेगा, जब हम सब विकसित होंगे। ऐसे में पात्रता के दायरे में आने पर आप सभी इन योजनाओ का लाभ लें। इसके पश्चात सभी ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
उक्त अवसर पर
भारतीय जनता पार्टी के जिला पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष रविंद्र यादव ,जिला संयोजक अजय गुप्ता,संतोष उपाध्याय मंडल उपाध्यक्ष,जमानिया विधानसभा संयोजक संजीत यादव,प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव,लेखपाल प्रमोद गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text