रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध जगत में भूचाल मचाने वाले आईएस (191) गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी और बहुचर्चित निकहत परवीन केस में फरार चल रहे बहादुरगंज नपां चेयरमैन रियाज अंसारी व जेडी आफिस वाराणसी के क्लर्क परवेज जमाल समेत मदरसा प्रबंधक नजीर सलामी और जियाउल इस्लाम के सिर पर एसपी के निर्देश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया हैं यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात हुई। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खबर को ओपेन नहीं किया गया है, लेकिन ‘मीडिया से मोबाइल पर हुई वार्ता के दौरान पुलिस महकमे के कुछ आला अधिकारियों ने इनाम घोषित किये जाने के सूचना की पुष्टि कर दी है। हांलाकि यह खबर पूरे बहादुरगंज कस्बे में फैल गई है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे अपराध जगत में खलबली मची हुई है। निकहत परवीन के केस में फरार चल रहे चारों इनामी के पैरोकारों पर भी पुलिस ने नकेल कसना शुरु कर दिया हैं। सूत्र बताते है कि चेयरमैन हरयाज अंसारी के पैरोकार वसीम अब्बासी समेत नजीर सलामी के पैरोकार छन्ने नाऊ और परवेज जमाल के पैरोकार अफजल को पुलिस ने लिस्टेड कर दिया है। सूत्र बताते है कि शुक्रवार की देर रात एसपी ओमवीर सिंह अचानक ही एक्शन मोड में आये और एएसपी ग्रामीण बलवंत और सीओ कासिमाबाद बलिराम से मोबाइल पर वार्ता कर केस के सम्बंध में काफी देर तक चर्चा की। इसके बाद उन्होंने इनाम घोषित करने की कार्रवाई को पूरा करने का निर्देश दिया। एसपी का निर्देश मिलने के बाद कासिमाबाद एसओ भी तत्काल एक्शन मोड में आये और कागजी कार्रवाई पूरी कर फरार आरोपितों के सिर पर इनाम घोषित कर दिया। सूत्र बताते है कि यदि इनाम घोषित होने के दो सप्ताह के अंदर तक फरार आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया या फिर वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े तो इनके ऊपर इनाम की धनराशि बढ़ाये जाने के सम्बंध में आईजी जोन को लेटर भेजा जायेगा।