कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर। शहर की त्रिपाठी रेलवे क्राॅसिंग पर अभय सिंह की ट्रेन की चपेट से मौत हो गई। प्रापर्टी डीलर का शव ट्रेन में फंस गया। रेलवे की सूचना पर ट्रेन रोकी गई। उसके बाद शव निकाला गया। इस दौरान ट्रेन डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। शव निकालने के बाद आवागमन शुरू हो सका खलीलाबाद शहर के पुरानी तहसील मोहल्ले के रहने वाले प्रापर्टी डीलर अभय सिंह (52) पुत्र स्वर्गीय प्रेम कुमार सिंह बुधवार की रात नौ बजे टहलते हुए त्रिपाठी रेलवे क्राॅसिंग के पास पहुंचे। वह क्राॅसिंग पार कर रहे थे कि उसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। इससे वह ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दौरान वह ट्रेन में फंस गए। शव के कई टुकड़े हो गए। क्राॅसिंग के पास मौजूद गेट मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर ट्रेन को रोका गया और उसे बैक कराया गया। जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन में फंसे शव को बाहर निकाला। इस दौरान ट्रेन डेढ़ घंटे तक क्राॅसिंग पर खड़ी रही।सूचना पर प्रापर्टी डीलर का बेटा पहुंच गया और शव देखकर बदहवास हो गया। कुछ देर बाद उसने शव की पहचान की। इसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।