Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedविधायक ने विधानसभा में उठाया धान क्रय केंद्रों पर हो रहे भ्रष्टाचार...

विधायक ने विधानसभा में उठाया धान क्रय केंद्रों पर हो रहे भ्रष्टाचार का मामला

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जमानियां विधानसभा 379 के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने धान क्रय केंद्र में हो रहे धांधली और बिचौलियों द्वारा किसानों का उत्‍पीड़न के विषय में विधानसभा में सवाल उठाया है। ओमप्रकाश सिंह ने सदन को बताया कि धान क्रय केंद्र में बिचौलियों के माध्‍यम से काफी बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार हो रहा है, उन्‍होने कहा कि धान उपज का सरकार पूरे प्रदेश में सर्वे कराये कि कहां धान ज्‍यादा पैदा होता है और कहा कम होता है। उन्‍होने कहा कि धान ज्‍यादा पैदावार करने वाले क्षेत्रों को विशेष व्‍यवस्‍था किया जाये। उन्‍होने बताया कि प्रदेश के आबादी के 60 प्रतिशत लोगों के पास केवल एक एकड़ या उससे कम जमीन है। 28 प्रतिशत लोगों के पास 3 एकड़ या उससे ज्‍यादा जमीन है। मात्र 12 प्रतिशत लोगों के पास ज्‍यादे जमीन है। आज के परिवेश में खेती केवल अभाव या आर्थिक रुप से कमजोर लोग ही कर रहे हैं। पढ़े-लिखे सम्‍पन्‍न लोग बहुत ही कम खेती करते हैं। उन्‍होने सदन को बताया कि व्‍यवस्‍था करके पंजाब, और उत्‍तरप्रदेश के बीच जो कमियां उसे दूर किया जाये। हमारे किसान जो देर से पैदा होने वाली धान की फसल उगाते हैं और फरवरी माह में सरकार क्रय केंद्र बंद कर देने की घोषणा कर देती है। उन्‍होने कहा कि धान क्रय केंद्र में बिचौलियों के माध्‍यम से भ्रष्‍टाचार चरम पर है सरकार उनपर भी एसटीएफ के माध्‍यम से अंकुश लगाये और उनके उपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये। उन्‍होने कहा कि जबतक किसान सम्‍पन्‍न नही होगा तबतक देश-प्रदेश का विकास नही हो सकता है क्‍योंकि आबादी के 60 प्रतिशत लोग खेती करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments