Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedपूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर मे चल रहा!…दो दिवसीय स्पर्श कैंप का...

पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर मे चल रहा!…दो दिवसीय स्पर्श कैंप का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर मे चल रहा दो दिवसीय स्पर्श कैंप का शुभारंभ हुआ,आज पहले दिन करीब 105 लोगो ने अपनी समस्याएं रखी जिनका त्वरित निस्तारण किया गया। पेंशनधारी पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक कार्यालय (पेंशन) लखनऊ की टीम ने गहमर स्थित भूत पूर्व सैनिक सेवा समिति परिसर में कैम्प लगाया गया। आज मंगलवार को पहले दिन करीब 105 लोग इसमें उपस्थित हुए। जिनमे अधिकांस लोगों के समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ। लोगो की मुख्य समस्या लाइफ सर्टिफिकेट अपलोड नही हो पाने का था। इस मौके पर सेना के अधिकारियों में से एसके चौधरी आईडीएएस, सीडीए, रंकज प्रकाश सिंह आईडीएएस, जेटी सीडीए सम्पूर्ण इंचार्ज स्पर्श सर्विस सेंटर पीसीडीए आर्मी लखनऊ, नवनीत कुमार अकाउंट ऑफीसर, नोडल अधिकारी स्पर्श सर्विस सेंटर आदि के अलावा सैनिक संगठन गहमर परिक्षेत्र के अध्यक्ष मारकंडे सिंह एवं संयोजक चंदन सिंह फौजी, महामंत्री शिवानंद सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, नवीन सिंह निक्कू आयुष उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments