रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । भाजपा के पूर्व बिधायक स्व0 कृष्णानंद राय के 18 वां शहादत दिवस पर बसनियां स्थित उनके स्मारक पर क्षेत्रवासियों ने पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह स्व0 कृष्णानन्द राय के भतीजे एवं भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना बसनियां स्थित उनके शहादत स्थली पर पहुंचे एवं उनके स्मारक पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि गत 29 नवम्बर 2005 को अपराधियो ने स्वचालित असलहों से हमला कर पूर्व बिधायक कृष्णानंद राय सहित छ: अन्य साथियों की हत्या तब कर दी थी जब वे सियाड़ी गांव से एक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन के बाद अपने समर्थकों के साथ कनुवान गांव जा रहे थे। इस मौके पर शिवजी राय,नीरज राय, बिकास राय, अखिलेश राय, गोलू राय आदि लोग शामिल रहे।