*तस्करी को जा रहा लाखों का माल पकड़ा
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित डांगा एसएसबी चौकी के निरीक्षक गौर मोहन राय के नेतृत्व में जवानों के गश्त के दौरान भारत से नेपाल की तरफ जा रही गाड़ी का पीछा किया गया जिसमें गश्त दल द्वारा गाड़ी संख्या UP-31- T-5022 और गाड़ी संख्या UP-32-T-1973 को रोका गया व तलाशी ली गई जिसमें दोनों गाड़ियों में के चालक थे।इस दौरान उनसे सामान का बिल व कागज मांगे गए लेकिन वह बिल व कागज उपलब्ध नहीं करा पाए और न ही मालिक का नाम बता पाए और बताया कि हम लोग बेलापरसुआ व रघुनगर गाव के रहने वाले हैं।इस सामान से हमारा कोई लेना देना नहीं है।हम लोग अपनी अपनी गाड़ी भाड़ा पर चलाते हैं।जिसमें दोनों गाड़ियों में चीनी, कुरकुरे,डालडा, गेहूं,डीजल, बीड़ी व 64 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई।एसएसबी द्वारा सभी सामान गाड़ी सहित पकड़े हुए व्यक्तियों को तिकुनिया कस्टम को सौंप दिया।एसएसबी की इस कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।