रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सेवराई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने केंद्र पर 3 वर्ष तक की आयु के बच्चों को सामान्य बोलचाल, अक्षर ज्ञान एवं अन्य तरह के प्रारंभिक बोध कराया जा रहा है। जिससे बच्चे अक्षर ज्ञान कर अपने आगे की पढ़ाई जारी कर सकते हैं। कंपोजिट विद्यालय सेवराई स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी व कुसुम पांडेय के द्वारा सहायिका रीता सिंह एवं नीतू अग्रहरि के देखरेख में करीब 15-15 बच्चों को खेल खेल विधि से अक्षर बोध कराया जा रहा है। बच्चे भी खेल खेल के माध्यम से प्रारम्भिक शिक्षा को मजेदार तरीके से सिख रहे हैं। गौरतलब हो कि सीडीपीओ अरुण कुमार दूबे के द्वारा भदौरा विकास खंड अन्तर्गत बिभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सख्त हिदायत दी कि किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा कार्य मे लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाई की जाएगी।