रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद में थाना रेवतीपुर के अंतर्गत ग्राम टोगा की बालिका रीमा(काल्पनिक नाम) उम्र करीब 15 वर्ष अपने घर से 11 नवंबर 2023 की शाम के समय एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने कि सूचना पर थाना स्थानीय पर सम्बंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रचलित थी कि 13 नवंबर सोमवार की शाम पीड़िता ग्राम टोंगा के सिवान में एक खेत मे गम्भीर रूप से घायलावस्था में मिली जिसे तुरंत स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज हेतु नियमानुसार जिला महिला चिकित्सालय, गाजीपुर लाया गया। उपरोक्त घटना के सम्बंध में संदिग्ध/आरोपी व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा वहां मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।