राकेश चौरसिया
गोरखपुर कैंम्पियरगंज मंगलवार 14नवम्बर के दिन रेलवे क्रासिंग गेट फॉरेस्ट रोड 25c से सौ मीटर आगे पिलर संख्या 34/5 डेमो ट्रेन 05033 गोरखपुर से गोंडा तरफ जाने वाली ट्रेन के आगे कुमारी रूपम सिंह पुत्री रामप्रीत सिंह सोनौरा बुजुर्ग निवासी टकरा जाने से मौत हो गई 11:50 पर ट्रेन ड्राइवर ने गाड़ी रोककर रेल प्रशासन को सूचना देकर सौंप दिया मौके पर अनूप कुमार सिंह थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज अपने मैं फोर्स के साथ ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर उसके परिजनों को बुलाया गया तथा आनंद नगर आरपीएफ यस आई घनश्याम,कांस्टेबल अजीत कुमार राय पहुंचकर जांच पड़ताल में लगे हुए हैं। ओके पर मौके पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल भारी संख्या ग्रामीणों की लगी हुई है इस घटना से लोग काफी आहत में हो गए हैं सूत्रों से पता चला कि यूवती अपने बीमारी सहित अन्य चीजों को अपने डायरी में लिखकर अपने बैग में रखी थी