रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जायसवाल TVS, गाजीपुर द्वारा लंका मैदान के बाहर महालोन एवं एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया है l मेले मे धनतेरस के शुभ अवसर पर बम्पर आफर दिया जा रहा है जिसमें ₹5000/- तक फेस्टिवल बाउचर, स्मार्ट वाच, इयर बड, 5% कैश बैक या ₹3000 का पेट्रोल दिया जा रहा है l धनतेरस बुकिंग पर Priority का डफल बैग भी तुरंत मिल रहा है l मेले पर पुरानी गाड़ियों को एक्सचेंज करके नयी गाड़ी मिलने की भी सुविधा उपलब्ध है l इस अवसर पर MDसुभीत जायसवाल ने बताया कि धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का सबसे सही समय है l इस समय साल की सबसे बड़ी स्कीम के साथ फाइनेंस स्कीम में मात्र 5000 से 10000 जमा करके भी गाड़ियां मिल जा रही है और व्याज भी मात्र 5.99% से शुरू है l मेले के पहले दिन 22 ग्राहको ने बुकिंग किया और 5 लोगों को तुरंत गाड़ी की डिलीवरी दिया गया।