Home » सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के चुनाव में अध्‍यक्ष रामजश यादव, महासचिव ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव हुए निर्वाचित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के चुनाव में अध्‍यक्ष रामजश यादव, महासचिव ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव हुए निर्वाचित

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के चुनाव में मतगणना के पश्‍चात अध्‍यक्ष पद पर एडवोकेट रामजश यादव, महासचिव पद पर ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर संजीव कुमार श्रीवास्‍तव, कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर अजय विक्रम सिंह व कोषाध्‍यक्ष पद पर विवेकानंद पांडेय निर्वाचित हुए। शुक्रवार को निर्धारित समय पर सिविल बार हाल में मतदान शुरू हुआ, शांतिपूर्वक मतदान के बाद मतगणना के पश्‍चात अध्‍यक्ष पर पद के प्रत्‍याशी रामजश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी सत्‍येंद्र कुमार श्रीवास्‍तव को 153 मतो से पराजित किया। आत्‍मा यादव को 55, विपिन कुमार सिंह को 162, राजकुमार जायसवाल को 67, सत्‍येंद्र कुमार 225 व रामजश यादव को 378 मत मिलें है। वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर संजीव कुमार श्रीवास्‍तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील दत तिवारी को 142 मतों से पराजित किया। संजीव श्रीवास्‍तव को 511 मत और सुनील दत्‍त तिवारी को 369 मत मिलें। महासचिव पद पर ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुन्‍ना लाल को 43 मतो से पराजित कर दिया, ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव को 342 मत, मुन्‍ना लाल यादव को 299 मत, समता बिंद को 86 मत, शौरभ कुमार पांडेय को 158 मत मिलें। कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर अजयवीर विक्रम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमल प्रकाश श्रीवास्‍तव को 76 मतों से पराजित किया। अजयवीर विक्रम सिंह को 351 मत, कमल प्रकाश श्रीवास्‍तव को 275 मत, श्रीश कुमार राय को 251 मत मिलें। कोषाध्‍यक्ष पद पर विवेकानंद पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह को 195 मतों से पराजित किया। विवेकानंद पांडेय को 553 और अमरनाथ सिंह को 338 मत मिलें। इस चुनाव में 991 अधिवक्‍ता मतदाताओ ने भाग लिया जिसमें से 888 मत पड़ें तथा 17 मत अवैध घोषित किये गये। निर्वाचन अधिकारी अ‍रबिंद कुमार ने विजयी प्रत्‍याशियो को बधाई दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text