Home » ग्राम पंचायत दिदोहर के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ग्राम पंचायत दिदोहर के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर । जनपद के विकास खंड बिरनो अंतर्गत ग्राम पंचायत दिदोहर के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान रामलखन की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी गुरुदेव मौर्य ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकांश समस्याओं का समाधान भी किया। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रेडीमेड उत्पादों से बचे बच्चों को अगर स्वस्थ रखना है तो उनको प्रोटीन युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन कराएं आज मिलावटी वस्तुएं जहर का काम कर रही है वह चाहे दूध हो घी हो या सरसों का तेल आदि ऐसे में आर्थिक के साथ-साथ शारीरिक नुकसान भी होता है पशुपालक एक नियमानुसार सुबह के लगभग 4:00 बजे के बाद पशु के क्रियाओं में लग जाते हैं जिससे उनका शारीरिक मेहनत के साथ-साथ पशु सेवा भी हो जाता है। इस कार्यक्रम में नाली, रास्ता, शौचालय , आवास सम्बंधित समस्याओं को नोट कर अतिशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन से संबंधित जानकारी दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामलखन ने ग्राम पंचायत में अब तक हुए विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी और कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए आने वाली समस्याओं को प्रशासन की मदद से दूर किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण महिलाओं के सम्मान और टोल फ्री नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे वह अपनी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करा सके।
इस कार्यक्रम में बिरनो पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदेव मौर्य, डॉक्टर मनोज कुमार यादव, ए डी ओ एजी, आईएसबी स्वास्थ्य विभाग से रिंकू कुशवाहा और आंगनबाड़ी से मनसा यादव सहित क्षेत्रीय लेखपाल ओंकार लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text