Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedसपाइयों ने मनाई लौहपुरुष "सरदार पटेल" की जयंती

सपाइयों ने मनाई लौहपुरुष “सरदार पटेल” की जयंती

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148 वीं जयंती आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय ख़लीलाबाद स्थित सपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के के साथ सपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
इस दौरान पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि एकता की मिसाल कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल गुजरात के नाडियाद में एक किसान परिवार में 31 अक्तूबर 1875 को जन्मे थे, जिन्होंने सदैव देश की एकता को सर्वोपरि माना। सरदार पटेल ने भारत को खण्ड-खण्ड करने की अंग्रेजों की साजिशों को नाकाम करते हुए बड़ी ही कुशलता से आजादी के बाद करीब 550 देशी रियासतों तथा रजवाड़ों का एकीकरण करते हुए अखण्ड भारत के निर्माण में सफलता हासिल की थी। आज हमें उनके द्वारा बताये गये मार्गो पर चलने की अत्यंत आवश्यकता हैं। जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि देश की एकता क़ो कायम करने में सरदार पटेल की भूमिकाओ को शब्दों में बया नहीं किया जा सकता आज हमे उनके क्रियाकलापों को अनुसरण की जरूरत हैं। इस मौके परजिला पंचायत सदस्य शेलेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल, राजमन यादव, हनुमान कन्नौजिया, पूर्व जिला अध्यक्ष रामवृक्ष यादव, रमेश चन्द यादव, सैय्यद फिरोज अशरफ, एकलाख अहमद, नित्यानन्द यादव, अंशिका पाण्डेय, प्रिया पाठक, महक सिंह बघेल, शिवशरण यादव,विजय जायसवाल, मनोहर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments