कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर — जनपद के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां अंतर्गत ग्राम पंचायत लौकी लाला में गंदगी का लगा अंबार यहां की जनता इस गंदगी में सांस लेने को मजबूर है गांव के लोगो का कहना है ना यहां कोई सफाई कर्मी आता है और न ही गांव के मुखिया का नजर पड़ता है इस नाली में गंदगी के वजह से गांव में संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा बना हुआ है लोगो को डेंगो,मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी हो सकती है ऐसा ग्रामीण के लोगो का कहना है गांव के लोगो का विनम्र निवेदन है प्रधान जी से जल्द से जल्द मामले को गंभीरता से ले…